पैसेंजरों को मिलेगी न्यू सर्विस: Air India के टेकओवर के बाद Tata ने किया बदलाव
एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की कमान पूरी तरह से टाटा समूह को सौंपने की तैयारी तेजी से चल रही है.
इस बीच, टाटा समूह ने यात्रियों की सुविधा को लेकर एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाया हैं.
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में "उन्नत भोजन सेवा" शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाएगी.
आपको बता दे की अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार से एयर इंडिया की फ्लाइटें टाटा समूह के बैनर तले उड़ान नहीं भरेंगी.
इससे पहले, बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया को बृहस्पतिवार को टाटा समूह को सौंप सकती है.
करीब 69 साल पहले समूह से विमानन कंपनी लेने के बाद उसे अब फिर टाटा समूह को सौंपा जा रहा है.
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गुरुवार से चार उड़ानों- AI864 (मुंबई-दिल्ली), AI687 (मुंबई-दिल्ली), AI945 (मुंबई-अबू धाबी) और AI639 (मुंबई-बेंगलुरु) में "उन्नत भोजन सेवा" दी जाएगी. हालांकि, अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया गुरुवार के बाद संपन्न हो पाएगी.
सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद 8 अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को Talace प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था.
यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है.
अधिकारियों ने कहा कि किस दिन से एयर इंडिया की सभी उड़ानें "टाटा सूमह के बैनर तले या फिर उसके तत्वाधान में" उड़ान भरेंगी, इसकी जानकारी कर्मचारियों को बाद में दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि "उन्नत भोजन सेवा" के तहत मुंबई-नेवार्क उड़ान और मुंबई-दिल्ली की पांच उड़ानों में शुक्रवार से भोजन परोसा जाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि टाटा समूह के अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए 'उन्नत भोजन सेवा' क्रमबद्ध रूप से उड़ानों में शुरू किया जाएगा.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News